नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2025 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार जल्द ही 20वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें एक अहम प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से पहले पूरी करनी होगी, वरना अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।
💰 6000 रुपए सालाना की सहायताPM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजा जाता है। हर किस्त में ₹2000 की राशि लाभार्थियों को मिलती है।
📅 कब आएगी 20वीं किस्त?अब तक 19 किस्तें सरकार द्वारा जारी की जा चुकी हैं, जिनमें पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान वितरित की गई थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगली यानी 20वीं किस्त जून 2025 में किसानों के खाते में डाली जा सकती है।
🆔 किसान पहचान पत्र बनवाना जरूरी20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को एक नया पहचान पत्र – किसान ID कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने किसानों को SMS और विभागीय सूचनाओं के जरिए बताया है कि उन्हें 30 अप्रैल से पहले यह कार्ड बनवाना होगा।
📍 पहचान पत्र कैसे बनवाएं?-
अपने गांव के कृषि विभाग या राजस्व विभाग के कर्मचारी से संपर्क करें
-
जन सुविधा केंद्र या किसी आयोजित कैंप में जाकर किसान रजिस्ट्री कराएं
-
यह पहचान पत्र डिजिटल कृषि मिशन का हिस्सा है, जिससे किसान को भविष्य की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी
यह ID कार्ड एक तरह से किसानों का डिजिटल प्रोफाइल होगा, जिसमें जमीन की जानकारी, फसल विवरण, आधार से लिंक जानकारी आदि शामिल होगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और योजनाओं का लाभ बिना किसी अड़चन के मिल सकेगा।
You may also like
Trump Overturns Biden's 'DeFi Broker Rule' in Major Win for Crypto Industry
IPL 2025: चेपाक में कभी नहीं हुआ ऐसा, धोनी की कप्तानी पर लगा दाग, सीएसके के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश : बलिया के सौ वर्ष पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
Agnyathavasi OTT Release Reportedly Revealed: Everything You Need to Know
Celebrity MasterChef Winner: गौरव खन्ना ने जीता शो, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी, जानें फर्स्ट और सेकंड रनर-अप कौन रहा?